यूपीएससी की तैयारी कराने वाले कितने कोचिंग सेंटर हो गए सील, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

# ## Education National

(www.arya-tv.com) दिल्ली के राउज आईएएस कोचिंग सेंटर (Rau’s IAS Study Circle) में हुई तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद प्रशासन भी एक्शन में आ गया है. प्रशासन की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली नगर पालिका (एमसीडी) की ओर से दिल्ली के कई कोचिंग सेंटर को लगातार सील करने की कार्रवाई की गई है. अब तक दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटरों के बेसमेंट को सील किया जा चुका है. इसमें इसमें राउजआईएएस स्टडी सर्किल के अलावा डॉक्टर दिव्याकृति का कोचिंग सेंटर दृष्टि आईएएस भी शामिल है. इसके अलावा बताया जा रहा है कि एमसीडी ने ओझा सर के आईएएस कोचिंग को भी सील करने की कार्रवाई की है. एमसीडी की कार्रवाई में बताया गया है कि यह सभी कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन करके बेसमेंट में चलाए जा रहे थे. बता दें बेसमेंट में पानी घुसने के कारण ही राउज आईएएस कोचिंग सेंटर में तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई थी. इसके बाद लगातार प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है.

कौन-कौन से कोचिंग सेंटर सील?
एमसीडी की ओर से रविवार और सोमवार को की गई कार्रवाई में अब तक यूपीएससी की तैयारी कराने वाले लगभग 20 कोचिंग सेंटरों को सील किया जा चुका है. इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’, दृष्टि IAS, वाजी राम IAS इंस्टीट्यूट, वाजीराम और रवि इंस्टीट्यूट, वाजीराम और आईएएस हब, श्रीराम IAS इंस्टीट्यूट आदि के नाम शामिल हैं. दिल्‍ली नगर निगम ने नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 60 लाइब्रेरी और 8 कोचिंग संस्थानों को नोटिस दिया है.