(www.arya-tv.com) रामनगरी में चल रहे दो दिवसीय जादू समागम का समापन हो गया. इस मौके पर 200 से ज्यादा जादूगरों ने एक साथ भगवान श्री राम के ध्वज को चमत्कारी रूप से प्रकट कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. यह विश्व रिकॉर्ड मात्र 3 सेकंड में बना, जिसको रिकॉर्ड करने के लिए मुंबई की इंटरनेशनल बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम और जीनियस बॉडीगार्ड की टीम पहुंची थी, जिसने इस कीर्तिमान को रिकॉर्ड किया और फिर जादूगरों को रामनगरी में ही विश्व रिकार्ड बनाने का सर्टिफिकेट भी दिया गया. इस मौके पर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे. उन्होंने अयोध्या में कीर्तिमान स्थापित करने के बाद जादूगरों में उत्साह दिखा और उन्होंने कहा कि हमारा मन है कि हम राम की नगरी में बस जाएं.
200 से ज्यादा जादूगर पहुंचे रामनगरी
रामनगरी में यह पहला मौका था, जब इतनी बड़ी संख्या में जादूगर एक साथ पहुंचे. ऐसे में जादू समागम में संतों और महंतों के साथ स्थानीय लोगों के लिए भी मनोरंजन का साधन हुआ. जहां देश और विदेश से आए जादूगरों ने जादू समागम में अपना जादू दिखाया, जिसमें हिंदू ही नहीं मुस्लिम जादूगर भी शामिल थे, जिन्होंने यहां पर अपनी कला का प्रदर्शन किया तो रामलला के दरबार में आशीर्वाद भी लिया. यहां इंडियन बुक का रिकॉर्ड भी किया गया.
ट्रस्ट के महासचिव ने बताया
राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि जादू के साथ 64 कलाकार आए हैं. उन्होंने जादू तो नहीं देखा, लेकिन 64 कला का दर्शन किया है. विश्व रिकॉर्ड पर चंपत राय ने कहा कि देश में कलाएं भारत में बहुत पहले आ गई थी.
200 की संख्या में पहुंचे जादूगर
वहीं, जादूगर जुगनू ने बताया कि अयोध्या में लोगों ने इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाया. जहां देश-विदेशी से आए जादूगरों की संख्या लगभग 200 के करीब थी. यहां बड़ी संख्या में खाली हाथों से जय श्री राम का झंडा निकला, यह दृष्य सभी जादूगरों ने एक साथ दिखाया. इतना ही नहीं खास बात यह है कि तीन सेकंड में इस रिकार्ड को बनाया गया. उन्होंने कहा कि अयोध्या पहुंचकर भगवान राम का दर्शन भी प्राप्त हुआ.
जादूगर सम्राट ने बताया
जादूगर सम्राट ने बताया अगर हम लोगों को राम मंदिर के आसपास प्रोग्राम करने को मिलता तो हम लोग और भी बड़ा कुछ कर सकते थे. आज हमारा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है. प्रभु राम की नगरी में हम लोगों ने रिकॉर्ड बनाया है. यह हम लोगों के लिए सौभाग्य की बात है. अयोध्या में आकर एक साथ लगभग 200 जादूगरों ने जय श्री राम प्रभु का झंडा निकालकर एक ऐतिहासिक और अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. हम चाहते हैं कि हम यहीं के रह जाएं, क्योंकि यह प्रभु राम की नगरी है.