मंदिर में शिवलिंग पर खून मिलने से हड़कंप मचा, आगरा में तनाव का माहौल, भावनाएं आहत करने का आरोप

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आज तनाव का माहौल बना हुआ है। क्योंकि एक घर की छत पर बने मंदिर में शिवलिंग पर खून लगा मिला है। जिसके घर की छत पर मंदिर बना है, उसने भावनओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए जानबूझकर ऐसा कृत्य करने किसी के द्वारा किए जाने की बात कही है। उसने आगरा माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप भी लगाया है। उसने पुलिस को शिकायत दी।

वहीं शिवलिंग पर खून लगा मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। मौके पर हिंदू संगठन के लोग भी पहुंचे और आक्रोश जताया। वहीं पुलिस ने तनाव का माहौल बनता देख मोर्चा संभाल लिया है। मंदिर को घेरकर शिवलिंग पर लगे खून के सैंपल ले लिए हैं। जांच के लिए भेजकर तुरंत प्रभाव से रिपोर्ट मंगवाई गई है, ताकि पता चल कि खून इंसान का है या किसी पक्षी का है। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके कालिंदी बिहार का मामला है।

जब परिजन मंदिर में पूजा करने आए, तब उन्होंने शिवलिंग पर खून लगा देखा।