‘चुनाव का नतीजा मतगणना से आएगा मनगणना से नहीं’, अखिलेश यादव ने मन की बात का किया जिक्र

# ## National

(www.arya-tv.com)लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. वहीं एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव काफी हमलावर हैं. पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इन एग्जिट पोल को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा-“चुनाव का नतीजा ‘मतगणना’ से आएगा, ‘मनगणना’ से नहीं! ‘मन की बात’ चुनाव पर लागू नहीं होती, वहाँ ‘जन की बात’ चलती है और जब जागरुक जनता चौकन्नी होती है तो किसी की भी मनमानी नहीं चलती है.”

वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा- “जो बेचारे सत्ता के दबाव में टीवी के स्क्रीन पर झूठे आंकड़े देने को मजबूर हैं वो भी अकेले-अकेले में दबी ज़ुबान में कह रहे हैं कि भाजपा हार रही है. ये विवश लोग 4 जून को सही नतीजे आने पर जनता को मुंह दिखा सकें, इसीलिए ये कह रहे हैं कि 13  महत्वपूर्ण राज्यों में कड़ी टक्कर, बाकी राज्यों में तो भाजपा की उपस्थिति वैसे भी शून्य के बराबर है.”

एग्जिट पोल का आधार EVM नहीं DM है- अखिलेश यादव

वहीं अखिलेश ने कहा कि एग्जिट पोल का आधार EVM नहीं DM है. प्रशासन याद रखे जनशक्ति से बड़ा बल और कोई नहीं होता. वहीं अखिलेश यादव ने एक्स पर एक बड़ा पोस्ट कर लिखा-“इस एग्जिट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है. ⁠इस एग्जिट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाजार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं.”

इंडिया गठबंधन जीत रहा है- अखिलेश यादव

इसके साथ ही सपा मुखिया ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें. इंडिया गठबंधन जीत रहा है, इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं.