(www.arya-tv.com) यूरोप के सबसे व्यस्त रहने वाले एयरपोर्ट पर खौफनाक हादसा हुआ है। एक शख्स टेकऑफ के दौरान जहाज के इंजन में फंस गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। आनन फानन में फ्लाइट रुकवाकर कैंसिल की गई। पैसेंजर्स को सेफ जोन में पहुंचाया गया।
पैसेंजर्स को दूसरी फ्लाइट से भिजवाने का इंतजाम भी किया गया। व्यक्ति की लाश को इंजन से निकालकर कब्जे में लिया गया और प्लेन को भी जब्त कर लिया गया। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। व्यक्ति इंजन में कैसे फंसा? उसने सुसाइड किया या हादसा हुआ, इसकी जांच की जा रही है। एयरलाइन ने भी अपने स्तर पर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
पिछले साल भी हुआ था ऐसा ही एक हादसा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस प्लेन से हादसा हुआ है, वह KLM एयरलाइन का प्लेन एम्ब्रेयर ERJ-190 था। यह प्लेन डबल इंजन जेट है, जिसमें करीब 100 लोग सफर कर सकते हैं। जेट प्लेन को सिटीहॉपर भी कहते हैं और इसका इस्तेमाल यूरोप के अंदर कम दूरी के सफर के लिए किया जाता है।
शिफोल एयरपोर्ट के मैनेजर ने कहा कि हमारी संवेदनाएं मृतक के परिजनों के साथ हैं। हम उन यात्रियों और सहकर्मियों से भी संवदेना रखते हैं, जिन्होंने यह हादसा देखा। शिफोल यूरोप के सबसे व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है। यह तब सुर्खियों में आया, जब रैपर निकी मिनाज को यहां से अरेस्ट किया गया। पिछले साल टेक्सास के सैन एंटोनियो में डेल्टा पैसेंजर प्लेन के इंजन में फंसने से 27 वर्षीय एयरपोर्ट कर्मी की मौत हुई थी।