(www.arya-tv.com) योगी की मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद को जान से मारने की धमकी मिली है। अवैध खनन माफिया ने यह धमकी फोन पर दी है। इसके बाद पूर्व सांसद ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी और पूरे परिवार की जान का खतरा बताया। मंत्री प्रतिभा शुक्ला द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगाम लगाने के बाद उनके पति को धमकी भरा फोन आया।
यह मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात का है। उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के पति और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने पूरे परिवार की जान को खतरा बताया और थाने में प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने राज कॉरपोरेशन लिमिटेड के निदेशक मनोज यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
पूर्व सांसद ने दी लिखित शिकायत
पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने शिवली थाने की पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा है कि मनोज यादव मुझे और मेरे परिवार को कभी भी जान से मारवा सकता है। राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के विधानसभा क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत करने के बाद पूर्व सांसद को फोन पर धमकी मिली है।
अवैध खनन रोकने पर मिली धमकी
पूर्व सांसद ने पुलिस को बताया कि अकबरपुर रनियॉ विधानसभा में मिट्टी चोरी और अवैध खनन का कार्य चल रहा था। इसके खिलाफ मंत्री ने पुलिस से शिकायत की थी। इस पर मनोज यादव ने फोन कर पूर्व सांसद को कहा कि मैं बिजनेस करता हूं और तुम राजनीति। तुम अपना काम करो और मुझे अपना करने दो। इसके बाद वह धमकी देने लगा।