इंस्टाग्राम पर रातों रात स्टार बनी जवां दादी, तीन शादी, पांच बच्चे, बड़े बेटे के घर जन्मा बेटा

# ## International

(www.arya-tv.com)  इन दिनों सोशल मीडिया का काफी क्रेज है। हर कोई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब आदि पर अपडेटेड रहना चाहता है। इस बीच एक 34 साल की महिला खूब वायरल हो रही है जो मात्र 34 साल की उम्र में दादी बन गई है। महिला की इंस्टाग्राम पर काफी फॉलोइंग है और वह सिंगापुर की एक मशहूर हस्ती है।

साउथ चीन मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार 35 साल की शरती लिंग का 17 साल का बेटा एक साल पहले ही पिता बना है जिस वजह से महिला अब दादी बन गई है। महिला चिकन हॉटपॉट की दुकान की मालकिन है और उसके तीन शादियों से पांच बच्चे हैं।

17 की उम्र में बनी मां

जब शर्ली 17 साल की थी तो उसका पहला बेटा हुआ। उसके बाद एक और बेटा और तीन बेटियां हुईं। महिला का सबसे बड़ा बेटा 18 साल का है और बाकी बच्चे 17, 13, 10 और 8 साल के हैं। इसके अलावा महिला के इंस्टाग्राम पर 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

17 की उम्र में बनी मां

जब शर्ली 17 साल की थी तो उसका पहला बेटा हुआ। उसके बाद एक और बेटा और तीन बेटियां हुईं। महिला का सबसे बड़ा बेटा 18 साल का है और बाकी बच्चे 17, 13, 10 और 8 साल के हैं। इसके अलावा महिला के इंस्टाग्राम पर 20 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।