राजस्थान काॅपर खदान हादसे में 1 अधिकारी की मौत, 14 का सफल रेस्क्यू

# ##

(www.arya-tv.com) राजस्थान के नीमकाथाना जिले में स्थित खेतड़ी के हिंदुस्तान काॅपर लिमिटेड की कोलिहान खदान में फंसे 14 अधिकारियों को बाहर निकाल लिया गया है। वहीं 1 अधिकारी की मौत हो गई। ANI से बात करते हुए एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में एक अधिकारी की मौत हो गई। जबकि 14 अन्य को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। इससे पहले नीम का थाना कलेक्टर शरद मेहरा ने 15 लोगों को बाहर निकालने का दावा किया था। वहीं पहले बाहर निकाले गए 10 में तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।

सभी मंगलवार रात से ही खदान में फंसे थे। इसके बाद अधिकारियों के लिए खाने के पैकेट और दवाइयां भेजी गई थीं।बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए देर रात एसडीएफ की एक टीम राजधानी जयपुर से खेतड़ी पहुंची थी। इसके बाद टीम ने देर रात 1 बजे ऑपरेशन शुरू किया था। ये सभी अधिकारी मंगलवार खदान में निरीक्षण करने उतरे थे लेकिन लिफ्ट की रस्सी टूटने के कारण सभी लोग करीब 1800 फीट की गहराई में फंस गए। वहीं हादसे की जानकारी देते हुए मौके पर मौजूद डाॅक्टर्स ने बताया कि इस हादसे में कुछ अधिकारियों को चोटें आई हैं। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है।

इससे पहले प्रशासन ने खदान में फंसे अधिकारियों के लिए दवाइयां और फूड पैकेट भेजे थे। वहीं एंबुलेंस और डाॅक्टर्स की टीम को भी तैनात किया गया था। जानकारी के अनुसार इस खदान में 13 मई से निरीक्षण का काम चल रहा था। इसी क्रम में 14 मई की शाम को चीफ विजिलेंस समेत कई अधिकारी निरीक्षण करने माइंस में उतरे थे।