Google की प्रचार पिच पर BJP ने मारी सेंचुरी, कांग्रेस ने भी लगाई फिफ्टी… जानें किसने खर्च किए कितने करोड़

# ## National

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव की अब पांचवें चरण में एंट्री हो गई है. चुनाव को जीतने के लिए सत्ताधारी दल बीजेपी से लेकर देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने एड़ी चोटी तक का जोर लगा दिया है. इस चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से जमकर पैसा भी बहाया जा रहा है.

भारतीय राजनीतिक दलों में सत्तारूढ़ बीजेपी Google एड्स के जरिए प्रचार करने को लेकर सबसे अधिक खर्च करने वाली पार्टी बन गई है. उन्होंने 100 करोड़ रुपये से अधिक विज्ञापनों पर खर्च किया है. इसके बाद कांग्रेस है, जिसने लगभग 62 करोड़ से अधिक विज्ञापनों पर खर्च किया है. इसके अलावा कई और भी दल हैं, जिन्होंने राजनीतिक विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये लुटाए हैं.

बीजेपी ने Google एड्स पर किया 135 करोड़ खर्च

आंकड़ों के मुताबिक, 31 मई 2018 से 12 मई 2024 तक राजनीतिक दलों ने Google विज्ञापनों पर करोड़ों रुपये खर्च किया है. बीजेपी ने 135 करोड़, कांग्रेस ने 62.1 करोड़, डीएमके ने 29.5 करोड़, YSRCP ने 15 करोड़ और बीआरएस ने 12.1 करोड़ रुपये विज्ञापनों के लिए खर्च किया है.

यहां भी मारी बीजेपी ने बाजी

इसके अलावा दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सभी पार्टियों में से बीजेपी ने लोकसभा चुनावों से संबंधित सबसे अधिक विज्ञापनों के लिए आवेदन किया है. बीजेपी ने दिल्ली में लगभग 2,084 राजनीतिक विज्ञापनों के लिए मंजूरी मांगी है. उनकी ओर से 13 मार्च से 8 मई तक चुनाव आयोग को लगभग 517 आवेदन जमा किए हैं. इसके बाद कांग्रेस ने 349 राजनीतिक विज्ञापनों के लिए 118 आवेदन जमा किए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर AAP है, जिसने छह आवेदन जमा किए हैं.