Zomato का वेज कस्टमर्स को तोहफा, अब कुछ इस अंदाज में दी जाएगी सर्विस

# ## National

(www.arya-tv.com) ऑनलाइन फूड डिलीवरी की सर्विस देने वाली जोमैटो कंपनी ने अपने वेज कस्टमर्स के लिए एक खास सर्विस शुरू की है. ये खास सर्विस उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो कि शुद्ध शाकाहारी हैं. कंपनी के फाउंडर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने मंगलवार (19 मार्च) को Pure Veg Mode सर्विस लॉन्च करने की घोषणा की.

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने इस नई सर्विस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी भारत में शुद्ध शाकाहारी कस्टमर्स के लिए Pure Veg Fleet की शुरुआत कर रहा है. इसके साथ ही कंपनी के सीईओ ने उन वेज लोगों का हवाला भी दिया, जो कि चाहते थे कि भारत में इसको लेकर नई सर्विस दी जाए.

दीपिंदर गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा शाकाहारी लोग भारत में है. हमने ये नई सर्विस लोगों की प्रतिक्रियाओं के आधार पर ही शुरू की है. उन्होंने ये भी बताया कि जोमैटो के वेज कस्टमर्स के लिए लाल रंग के डिब्बों की बजाय हरे रंग के डिब्बों का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही डिलीवरी बॉय हरे रंग की शर्ट ही पहनेंगे. इतना ही नहीं जोमैटो के सीईओ ने आगे कहा कि वेजिटेरियन कस्टमर्स इस बात को लेकर गंभीर रहते हैं कि उनका खाना कैसे पकाया जाता है और उनके खाने को कैसे डिलिवर किया जाता है. इन सभी प्राथमिकताओं का ध्यान रखते हुए ही हम Pure Veg Mode वाली ये सर्विस शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा किसी धार्मिक या राजनीतिक प्राथमिकता के लिए नहीं किया गया है.