OMG! मुंबई में रेलवे ट्रैक हुआ टेढ़ा, ट्रेन को आते देख कर्मचारियों के फूल गए हाथ-पांव

# ## National

(www.arya-tv.com) मुंबई से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। रेल कर्मचारियों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया है। घटना मुंबई से सटे मीरा रोड स्टेशन की बताई जा रही है, जहां एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद ट्रैक ही टेढ़ा हो गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में टेढ़े ट्रैक को आसानी से देखा जा सकता है।

मुंबई में टला बड़ा हादसा

हालांकि समय रहते वहां काम कर रहे कर्मचारियों की नजर ट्रैक पर पड़ी और वहां से गुजरने वाली ट्रेन के ड्राइवर को सतर्क किया गया। बताया गया कि इस ट्रैक से होकर गुजरने वाली लोकल ट्रेन को रफ़्तार धीमी करके आगे जाने दिया गया। अगर ट्रेन की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

यात्रियों को उतारा गया फिर हुई ट्रेन की पासिंग

मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार से गुजरने वाली लोकल ट्रेन के यात्रियों को पहले उतारा गया और फिर ट्रेन को 10 kmph की स्पीड से पार कराया गया। इस दौरान लोकल ट्रेन से उतरे यात्रियों को पैदल ही ट्रैक पर चलकर स्टेशन तक पहुंचना पड़ा।

इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें टेढ़े ट्रैक और उसके सामने खड़ी लोकल ट्रेन को देखा जा सकता है। वहीं यात्री ट्रेन से उतरकर पैदल चलकर स्टेशन तक पहुंचे। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी।वीडियो देखने पर ऐसा लग रहा है कि ट्रेक पर कुछ काम चल रहा था और इस दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रेन गुजरी और ट्रैक टेढ़ा हो गया। हालांकि कर्मचारियों ने इसको गंभीरता से लिया और वहां से गुजरने वाली लोकल ट्रेन के ड्राइवर को सतर्क किया। इस तरह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।