(www.arya-tv.com) ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित आर्यन रेजिडेंसी और लॉयड के हॉस्टलों में उस समय हड़कंप मच गया, जब देररात अचानक स्टूडेंट्स को चक्कर आने लगे। उन्हें उल्टियां लगने लगीं और वे गिरकर बेहोश हो गए। करीब 200 छात्रों की हालत खराब हुई, जिनमें से 70 से ज्यादा छात्रों की हालत नाजुक बनी हुई है।
छात्रों की हालत देखकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन को हॉस्टल संचालकों ने फोन किया। जानकारी मिलते ही पुलिस और अस्पताल की टीमें मौके पर पहुंची। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए स्टूडेंट्स को अस्पताल भिजवाया। डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग का शक जताया है। पुलिस ने मेस इंचार्ज को गिरफ्तार करके केस की जांच शुरू कर दी है।