(www.Arya Tv .Com)लखनऊ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आने वाले सप्ताह में उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. इस दौरान राहुल गांधी यूपी के चंदौली से प्रवेश कर बुंदेलखंड की तरफ बढ़ेंगे. इस दौरान पूरे रास्ते प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ मौजूद रहेंगी. हालांकि यूपी में यात्रा का रूट बदलकर छोटा कर दिया गया है. ऐसे में जानिए यूपी में इस यात्रा का पूरा शेड्यूल…
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में सात दिन रहने वाली है. यह 16 फरवरी को प्रवेश कर 22 फरवरी तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों से गुजरेगी. ऐसे में 16 फरवरी को बिहार से उत्तर प्रदेश के चंदौली में प्रवेश करेगी. चंदौली में ही राहुल गांधी रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 17 फरवरी को वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. यहां से 17 को ही भदोही पहुंचेगी.
यूपी में 7 दिन चलेगी यात्रा
भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 फरवरी को भदोही में रहेगी इस दौरान यहीं रात्रि विश्राम होगा. फिर 18 फरवरी को प्रयागराज पहुंचेगी. प्रयागराज में रात्रि विश्राम होगा. इसके बाद 19 फरवरी को प्रयागराज से प्रतापगढ़ होते हुए अमेठी यात्रा पहुंचेगी. 19 को अमेठी में विश्राम के बाद 20 फरवरी को अमेठी से रायबरेली होते हुए लखनऊ के लिए कूच होगा. फिर लखनऊ में विश्राम होगा.
22 फरवरी को मध्य प्रदेश में करेगी प्रवेश
यह यात्रा 21 फरवरी को लखनऊ से उन्नाव, कानपुर और कानपुर देहात होते हुए उरई पुहंचेगी. 21 को जालौन में रात्रि विश्राम होगा. इसके बाद 22 को झांसी होते हुए मध्य प्रदेश के दतिया में प्रवेश करेगी. जहां राहुल गांधी दतिया में मां पीताम्बरा के दर्शन करेंगे. पहले यात्रा उत्तर प्रदेश में 11 दिन चलने वाली थी, लेकिन अब इसमें बदलाव कर 7 दिन ही उत्तर प्रदेश में रहने की योजना बनाई गई है.