(www.Arya Tv .Com) बिहार के समस्तीपुर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की नौकरी पर बन आ गई है. पुलिस को लगा कि वो 30 साल पुराने हत्या के मामले को खोलकर आला अधिकारियों से खूब वाहवाही बटोर लेंगे लेकिन अब ये मामला उनके खुद के लिए ही गले की हड्डी बन गया है. जिला प्रशासन के लिए इसपर जवाब देते नहीं बन रहा है. दरअसल, हुआ कुछ यूं कि आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन उसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई.
पुलिस अधिकारियों ने सपने भी नहीं सोचा था कि वाहवाही मिलने की जगह यह मामला उनकी नौकरी के लिए ही आफत बन जाएगा. मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर जमकर बवाल काटा. बड़ी मुश्किल से जैसे-तैसे हंगामे को शांत किया जा सका. आरोप को खारिज करते हुए पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार होने के तुरंत बाद आरोपी कृष्ण भगवान झा उर्फ टुन्ना झा की हालत बिगड़ने लगी और मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात उनकी मौत हो गई. सहायक पुलिस अधीक्षक संजय पांडे ने संवाददाताओं से कहा, “उनकी मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा.”