ज्ञानवापी के गुप्त तहखाने की ASI सर्वे की अपील! मुस्लिम पक्ष ने कही ये बात, जानें कोर्ट रूम क्या हुआ?

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) वाराणसी : ज्ञानवापी के गुप्त तहखानों में एएसआई सर्वे की याचिका पर मंगलवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान हिन्दू पक्ष ने उस जगह मंदिर के गर्भगृह के दावा किया तो वहीं मुस्लिम पक्ष ने हिन्दू पक्ष के सभी दावों को खारिज कर हिन्दू पक्ष के इस अपील का विरोध किया.

मुस्लिम पक्ष की ओर से कोर्ट में कहा गया कि जिस गुप्त तहखाने पर हिन्दू पक्ष ASI जांच की मांग कर रहा है. उस जगह से पत्थर हटाने पर मस्जिद को क्षति होगी. दोनो पक्षो को सुनने के बाद जिला जज की अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है.

बंद तहखाने में गर्भगृह ?
हिन्दू पक्ष के वकील सौरभ तिवारी ने बताया जो दो तहखाने बंद है उसमें पत्थर और ईंट हटाने से किसी तरह की कोई क्षति ज्ञानवापी को नहीं होगी बल्कि इससे 1947 के समय उस जगह का क्या धार्मिक चरित्र था इस बात का पता लगेगा. उन्होंने दावा किया कि उस तहखाने में मंदिर का गर्भगृह है. हिन्दू पक्ष ने ये भी कहा कि इसके लिए माननीय कोर्ट एएसआई से रिपोर्ट भी मंगा सकती है की उस जगह की जांच किस तरह से की जाएगी.

राखी सिंह ने दाखिल की थी याचिका
बताते चलें कि ज्ञानवापी के बंद दो तहखानों की एएसआई जांच के लिए वैदिक सनातन संघ की राखी सिंह ने याचिका दाखिल की थी और इस याचिका में बकायदा उस जगह का नक्शा भी लगाया गया था.