(www.arya-tv.com) विमान उड़ाना और इसे लैंड कराना जितना ग्लैमरस लगता है, ये दरअसल उतना ही खतरे से भरा काम है. इसमें ज़िम्मेदारी भी बहुत होती है और जोखिम भी बहुत ज्यादा होता है. पायलट को बिल्कुल सावधान रहना होता है, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए. इस वक्त प्लेन की लैंडिंग से जुड़ा हुआ ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप चकित रह जाएंगे.
आपने प्लेन को रिहायशी इलाकों के ऊपर से उड़ते हुए देखा होगा. हालांकि रनवे और एयरपोर्ट फिर भी शहर और भीड़भाड़ वाले इलाकों से ज़रा हटकर ही बनाए जाते हैं. जो वीडियो अब आप देखेंगे, वो किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है. वीडियो में आप एक यात्री विमान को व्यस्त इलाके के बगल में लैंड होते हुए देखेंगे, जो सामान्य तौर पर नज़र आने वाला नज़ारा नहीं है.
रिहायशी इलाके में लैंड हुई फ्लाइट
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर खड़ी गाड़ियों और चलते-फिरते लोगों के ठीक ऊपर से एक फ्लाइट स्लो स्पीड में चली आ रही है. जब तक आप हैरान हों, तब तक विमान बगल में मौजूद एयरपोर्ट पर लैंड करता है. ब्रिटिश एयरवेज की इस फ्लाइट को लैंड करते देखकर आप चकित रह जाएंगे. हालांकि फ्लाइट बड़े ही सुरक्षित ढंग से फ्लाइट रनवे पर लैंड हो जाती है. आपने शायद ही कभी इस तरह की फ्लाइट लैंडिंग देखी होगी.
वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ThebestFigen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. 28 जनवरी को शेयर हुए इस वीडियो को अबतक 18.4 मिलियन यानि 1.8 करोड़ बार देखा जा चुका है. सैकड़ों लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा है ये असली नहीं हो सकता. हालांकि कुछ यूज़र्स ने बताया है कि ऐसी लैंडिंग कैरेबियन आइलैंड सेंट मार्टिन के माहो बीच पर होती