( www.arya-tv.com ) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करतारपुर कारीड़ॉर उद्घाटन किया। पीएम बोले गुरूनानक के बारे में ये बतें।
गुरूनानक का कहना ,चाहे वो अन्धविश्वास या समाज की पूतियॉं हो या जाति का भेदभाव हो इनके विरूद्ध हमारे गुरूवों ने यही प्रेणना दी है कि मानवता के हित के लिए ये विश्व के शन्ति के लिए आज भी प्रासंगिक है।
गुरूनानक ने आनेक बलिदान दिए और भारत की लड़ाई में उनके सथियों ने दिया बलिदान।
गुरूनानक देव गुरू होने के साथ साथ कहा हमारी सेवा, हमारे विचार,
हमारी वाणी,और हमारे कार्य, ये सब गुरूनानक जी के है।
