दबदबा खत्म! WFI के निलंबित अध्यक्ष ने फिर भी दिखाई ताकत,मर्सिडीज से किया शक्ति प्रदर्शन

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  वाराणसी: भारतीय कुश्ती संघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने मंगलवार को वाराणसी में ताकत दिखाई. वाराणसी पहुंचने के बाद सैकड़ों गाड़ियों के काफिले से संजय सिंह ने वाराणसी एयरपोर्ट से शहर और फिर पड़ाव स्थित अघोरेश्वर भगवान राम के आश्रम पहुंचकरअपनी ताकत दिखाई. इस दौरान शहर भर में उनके निलंबित होने के बाद भी निर्वाचित अध्यक्ष के बैनर लगे रहें और लोग उनका स्वागत करते रहे.

मर्सिडीज गाड़ी के छत से रोड शो करते करते हुए संजय सिंह एयरपोर्ट से शहर की ओर बढ़े तो जगह-जगह उनका स्वागत हुआ. इस दौरान ढ़ोल नगाड़ो की ठाप सुनाई दी. मीडिया से बातचीत में निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि वो दिल्ली जाकर इसके लिए बात करेंगे और बात नहीं बनी तो कानूनी सलाह भी लेंगे.

31 दिसम्बर तक हो जाना चाहिए था टूर्नामेंट
खेल मंत्रालय के ऐक्शन पर उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी ऐलान किया था वह फैसला सभी 25 फेडरेशन के सदस्यों के बीच हुआ था और उनका फैसला पूरी तरह संवैधानिक भी था. उन्होंने आगे कहा कि 15 से 20 वर्ष के पहलवानों का टूर्नामेंट 31 दिसम्बर तक हो जाना चाहिए था. लेकिन खेल मंत्रालय के इस फैसले के बाद अब यह टूर्नामेंट नहीं हो पायेगा.

वो उनका व्यक्तिगत फैसला
साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत फैसला है.उन्होंने कहा कि यदि वो वापस आना चाहते है तो फेडरेशन उनका स्वागत करेगा.