(www.arya-tv.com) आगरा. ताजनगरी आगरा में पति-पत्नी के बीच झगड़े की अजीब वजह सामने आई है. यहां 6 महीने पहले शादी हुई थी. इसके बाद पति को पता चला कि उसकी पत्नी को गुटखा खाने की लत है. उसने पत्नी को समझाया, लेकिन आरोप है कि इसके बावजूद वह छिपकर गुटखा खाती रही. झगड़ा इस कदर बढ़ा कि शख्स ने पत्नी को मायके भेज दिया. इसके बाद परिवार परामर्श केंद्र में सुलह कराई गई, लेकिन पत्नी ने गुटखा खाना नहीं छोड़ा. इस बार गुस्साए पति ने ऐसा कांड किया कि पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा है.
मामला आगरा के शाहगंज थाना इलाके का है. यहां रहने वाले युवक की छह महीने पहले शादी हुई थी. पत्नी गुटखा खाना नहीं छोड़ पाई, तो पति ने उसे ही छोड़ दिया. इसके बाद परामर्श केंद्र में समझौता कराया गया, पति अपनी पत्नी को वापस घर ले गया, लेकिन पत्नी की गुटखे की इतनी तलब थी कि वह गुटखा नहीं छोड़ सकी. उसने फिर से चोरी छिपे गुटखा खाना शुरू कर दिया. इससे तंग आकर पति ने उसे तलाक देने का फैसला कर लिया.
पत्नी की शिकायत
मामले में महिला का कहना है कि उसके पति दहेज की मांग पूरी नहीं करने की वजह से ऐसा किया है. पत्नी का आरोप है कि सुसराल में उसका उत्पीड़न किया जाता है. पति उसे छोड़ना चाहता है. इसलिए गुटखा खाने की बात कहकर छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है. यदि गुटखा खाने से रिश्ते टुटते, तो कितने ही घरों में तलाक हो जाता. महिला की शिकायत पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
समझाने में नाकाम पुलिस
महज छह महीने पहले हुई शादी अब टूटने की कगार पर आ खड़ी हुई है. दोनों की शिकायतों को सुनने के बाद पुलिस ने समझाने के कोशिश की, लेकिन नाकाम रही. अब मामले में शिकायत दर्ज कर दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस का कहना है कि उन्हें दोबारा समझाने की कोशिश की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.