(www.arya-tv.com) पूरे भारत में चल रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के महत्वाकांक्षी संकल्पों को पूरा करती एक परिवर्तनकारी यात्रा है जो सभी भारतीयों के घरों तक सशक्तिकरण और उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित कर रही है।
गुरुवार को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत ग्राम गोदौली और नानमऊ में ग्रामीणों से संवाद कर उन्हें जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का संकल्प दिलाया इस दौरान
विभिन्न विभागों के लगे कैंपों का विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने जलशक्ति मंत्री के साथ निरीक्षण भी किया तथा संबंधित विभागों द्वारा प्रत्येक पात्र को लाभार्थी बनाने के लिए जनसहयोग एवं जागरूकता अभियान भी चलाया गया। यात्रा में हजारों की संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
विधायक ने डबल इंजन सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता के प्रसार के उद्देश्य से नुक्कड़-नाटक का भी आयोजन हुआ।
साथ ही सभी उपस्थित जनों ने भारत को आत्मनिर्भर व 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने तथा गुलामी के हर अंश से मुक्ति और नागरिक कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से पालन करने की शपथ ली। इस दौरान डॉ. सिंह ने गोदौली में सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपए, 5 सोलर लाइट एवं 5 हैंड पंप देने की घोषणा की।
साथ ही मौजूद सभी बच्चों को टॉफी और चॉकलेट दिया व बच्चों के स्कूलों में झूले, बैडमिंटन-वॉलीबॉल समेत खेल के सुविधा संसाधन दिलाने की भी बात कही।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के साथ राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोदौली में ₹2.23 करोड़ से तथा ग्राम पंचायत सादुल्लानगर में 2.24 करोड़ की लागत से नवनिर्मित टंकी व परियोजना के अन्य कार्यों का अवलोकन व स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान विधायक ने स्वतंत्र देव सिंह की प्रशंसा करते हुए बताया कि ‘जल शक्ति मिशन’ के अतंर्गत 1 करोड़ 68 लाख नल के कनेक्शन के साथ यूपी पूरे देश में पहले स्थान पर है। स्वतंत्र देव सिंह के निर्देशन में कई वर्षों से लंबित सरोजनीनगर की नहरों की 15 सड़कें स्वीकृत हुई है।