(www.arya-tv.com) लखनऊ महानगर के सभी बैंक जिनमें नगर निगम के खाते संचालित हो रहे हैं, उन सभी बैंको के प्रबंधक एवं ज़ोनल अधिकारियों के साथ महापौर सुषमा खर्कवाल ने बैठक
कर बैंक का CSR फण्ड नगर निगम के पार्क एवं अन्य सामुदायिक स्थानों के विकास में खर्च करने की अपील की, जिस पर बैंक के अधिकारियों की तरफ़ से सकारात्मक आश्वासन मिला।
निश्चित रूप से सभी के समन्वय से लखनऊ देश का सबसे आदर्श नगर निगम बन रहा है।