(www.arya-tv.com) अयोध्या के राम मंदिर से पहले काशी में स्वर्वेद मंदिर (Swarved Mahamandir Dham) तैयार हो गया है. इसी 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. यह मंदिर न सिर्फ बेहद भव्य है बल्कि इसमें एक साथ 20 हजार लोग साधना कर सकेंगे. यह मंदिर वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के उमरहां में है.
काशी में स्वर्वेद मंदिर तैयार हो गया है. इसका उद्घाटन 18 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे. जानकारी के अनुसार, इस मंदिर के शीर्ष पर नौ अष्टकमल स्थापित हैं. इसके अलावा इसके चारों ओर 101 फव्वारें लगे हैं जो कि इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते है. यह मंदिर देश के सबसे बड़े साधना केंद्रों में से एक होगा.
9 फ्लोर के इस मंदिर में एक साथ 20 हजार लोग बैठकर साधना और योग कर सकेंगे. बताया जा रहा है कि गुजरात के उद्योगपति देवव्रत त्रिवेदी और चिराग भाई पटेल के सहयोग से इस मंदिर को बनाया गया है.सन 2004 में इस मंदिर के स्थापना की नींव रखी गई थी. अब करीब 19 साल बाद यह मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हुआ है. जानकारी के मुताबिक, 15 इंजीनियरों की देखरेख में 600 कारीगरों ने इसे तैयार किया है.
मंदिर के पांच फ्लोर तक दीवारों पर स्वर्वेद के चार हजार से ज्यादा दोहे अंकित किए गए हैं. इतना ही नहीं, मंदिर की बाहरी दीवारों पर भी कई प्रसंगों को उकेरा गया है.स्वर्वेद मंदिर को बनाने में पिंक सेंड स्टोन के अलावा मकराने का संगमरमर और राजस्थान के ग्रेनाइट का प्रयोग हुआ है. इसके अलावा इसकी खिड़कियों में सागौन की लकड़ियां लगाई गई हैं, जो कि इसे और खूबसूरत बनाती हैं.