30 साल में बना सबसे बड़ा समुद्र पुल, अब मोटा टोल वसूलने की तैयारी, मिनटों में तय होगी घंटेभर की दूरी

# ## National

(www.arya-tv.com) देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक नई पहचान मिलने वाली है. भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (Mumbai Trans Harbour Link – MTHL) ब्रिज बनकर लगभग तैयार हो चुका है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. 22 किमी लंबे पुल के बनने के बाद मुंबई से नवी मुंबई की दूरी सिर्फ 20 मिनट में पूरी हो जाएगी. इससे सिर्फ मुंबई को ही इसका फायदा नहीं मिलेगा, बल्कि गोवा पहुंचना भी आसान हो जाएगा. इसके शुरू हो जाने के बाद मुंबई से गोवा तक 2 घंटे पहले पहुंचा जा सकेगा.

मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक के वन वे के लिए 500 रुपये का टोल लगने की संभावना है. लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने पहले ही राज्य सरकार को टोल फी की पेशकश का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, सरकार ने अभी तक इसे हरी झंडी नहीं दिखाई है. इसके बजाय इसे 330 रुपये करने का सुझाव दिया है.

टोल फी पर सीएम शिंदे जल्द ले सकते हैं फैसला
बताया गया है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, जो शहरी विकास विभाग भी देखते हैं, जल्द ही टोल फी मामले पर अंतिम फैसला लेंगे.

30 साल से चल रहा है प्रोजेक्ट
एमएमआरडीए के एक अधिकारी ने कहा, “हमें उस बड़ी राशि की वसूली करनी है, जो पिछले 30 सालों में एमटीएचएल प्रोजेक्ट में निवेश की गई है. अगर हम कम पैसे वसूलने लगते हैं तो इससे हमारे आंकड़े गड़बड़ा जाते हैं. हमारा मानना ​​है कि एमएमआरडीए के प्रभारी मंत्री को निचले स्तर के नौकरशाहों के बजाय टोल पर फैसला लेना चाहिए. एमएमआर एरिया में चल रही कई प्रोजक्ट्स के कारण स्किल्ड वर्क्स की 30 फीसदी कमी है. हमने कर्मचारियों से अब 3 शिफ्टों में काम करने को कहा है.”

कब होगा उद्घाटन समारोह
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 किमी लंबे समुद्री लिंक पुल का उद्घाटन 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की उम्मीद है. हालांकि पीएमओ से इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.