Sukhdev Gogamedi Murder Case: एक माह पहले महेंद्रगढ़ आया था आरोपी नितिन फौजी, पिता बोले-उसके बाद से संपर्क नहीं

# ## National

(www.arya-tv.com) राजस्थान के जयपुर में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड में हरियाणा के महेंद्रगढ़ के तार जुड़ गए हैं. मामले में जिला महेंद्रगढ़ के गांव दोगड़ा जाट निवासी नितिन फौजी का नाम सामने आ रहा है. नितिन फौजी गोगामेड़ी हत्याकांड में मुख्य आरोपी है. उधर, नितिन फौजी का नाम सामने आने पर जिला महेंद्रगढ़ पुलिस भी सतर्क हो गई है.

जानकारी के अनुसार, नितिन फौजी सेना में कार्यरत है तथा उसकी पोस्टिंग फिलहाल अलवर में बताई जा रही है. नितिन फौजी के हत्याकांड में शामिल होने की खबर महेंद्रगढ़ पुलिस को लगी तो महेंद्रगढ़ पुलिस भी रात भर सतर्क रही.

इस बारे में जब ग्रामीणों को पता चला तो ग्रामीण इस बात से अचंभित हैं. बताया जा रहा है कि नितिन फौजी के पिता अशोक कुमार भी आर्मी से रिटायर्ड पर्सन हैं. नितिन फौजी की शादी एक साल पूर्व गांव जाट बहरोड में हुई थी. नितिन फौजी के हत्याकांड में शामिल होने की सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों में तरह की चर्चाएं भी हैं. नितिन फौजी का मकान सुनसान दिखाई दे रहा है.

हत्याकांड में शामिल होने की सूचना मिलने पर नितिन फौजी के पिता किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रहे. इस समय नितिन फौजी के माता-पिता ही घर में हैं. नितिन की शादी एक साल पूर्व हुई थी. आरोपी के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि उसका पुत्र नितिन 9 नवंबर को गाड़ी ठीक करवाने महेंद्रगढ़ गया था. उसके बाद से उनका उससे कोई भी संपर्क नही हुआ है.

नितिन के दोस्त ने क्या बताया

नितिन के साथ 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने वाले उसके दोस्त दीपक ने बताया कि नितिन मेरा क्लासमेट था. वह पढ़ाई में काफी तेज था। लेकिन वह आर्मी में जाना चाहता था, इसलिए वह तैयारी के लिए राजस्थान चला गया. दीपक ने बताया कि वह पहले जम्मू में तैनात था, लेकिन अभी अलवर में तैनात था. दीपक ने बताया कि नितिन का नेचर काफी अच्छा था. हम 12वीं तक साथ पढ़े हैं. दीपक ने बताया कि हत्या मामले में उसका नाम आना अचंबित करने वाला है. दीपक ने नितिन की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि उन्हें इसकी जानकारी मीडिया से ही मिली है.