आजम से सीतापुर जेल में मिलेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, अखिलेश यादव बोले- उनकी पार्टी के नेता ने भी फंसाया

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)  सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को पहुंच रहे हैं. दोपहर करीब 1 बजे दोनों नेताओं के बीच मुलाक़ात होगी. अजय राय और आजम खान की मुलाकात से ठीक पहले अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव ने कि आजम खान से मिलने सबको जाना चाहिए. लेकिन कांग्रेस तब कहां थी जब उन्हें फंसाया जा रहा था. कांग्रेस नेताओं ने भी उन्हें फंसाया है.

दरअसल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत सीट न मिलने से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आजम खान से मुलाकात की बात कहकर एकजुटता का संदेश दिया तो अखिलेश यादव भड़क गए. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि आजम से सबको मिलना चाहिए. लेकिन कांग्रेस तब कहां थी जब उन्हें फंसाया जा रहा था. आजम को फंसाने में कांग्रेस नेता का भी हाथ रहा है. दरअसल, अखिलेश का इशारा नवाब काजिम अली की तरफ था, जिनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने दो जन्म प्रमाणपत्र के मामले में अब्दुल्ला आजम की विधानसभा सदस्य्ता रद्द की थी. इसके बाद बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना की तरफ से इस मामले में मुकदमा कायम करवाया गया था. इसी मामले में आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तजीन फात्मा को 7-7 साल जेल की सजा हुई है.

हालांकि अजय राय की आजम खान से मुलाक़ात समाजवादी पार्टी के मुस्लिम वोट बैंक से भी जोड़कर देखा जा रहा है. अजय राय पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस मुस्लिमों का पुराना घर है. साथ ही उन्होंने कहा था कि कांग्रेस आजम खान की लड़ाई लड़ेगी. कांग्रेस अध्यक्ष का यह बयान यूपी में मुस्लिम लीडरशिप को अपने पाले में लाकर एक बड़े वोट बैंक को साधने की कोशिश भी मानी जा रही है. इसके अलावा जब से आजम का परिवार जेल में गया है, समाजवादी पार्टी का कोई बड़ा नेता उनसे मुलाकात करने नहीं पहुंचा, ऐसे कांग्रेस अध्यक्ष की मुलाक़ात काफी अहम है.