(www.arya-tv.com) वर्ष 2024 के लिए आयोजित होने वाली यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में पिछले वर्षों की तुलना में करीब 3.76 लाख छात्रों ने कम रजिस्ट्रेशन कराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी उत्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज द्वारा साझा की गई है. बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने नवीनतम रिकॉर्ड का हवाला देते हुए कहा कि आगामी फरवरी में होने वाली परीक्षाओं के लिए कुल 55,08,206 छात्रों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की है, जबकि इस साल आयोजित परीक्षाओं के लिए 58,84,634 छात्रों ने पंजीकरण प्रक्रिया पूरी की है.
बोर्ड ने स्कूलों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों का ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय दिया गया था. यूपी बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि गिरावट का एक बड़ा कारण पिछले कुछ वर्षों में लागू की गई सख्त परीक्षाएं और नकल विरोधी उपाय हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में नकल का सहारा लेकर परीक्षा पास करने की उम्मीद रखने वाले अभ्यर्थी अपना पंजीकरण कराने से बचते रहे. इस बार कक्षा 9वीं और 11वीं के 52,83,757 छात्रों ने यूपी बोर्ड के मानदंडों के अनुसार अग्रिम पंजीकरण पूरा किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरतलब है कि वर्ष 2022 में कुल 51,92,616 छात्रों में से हाई स्कूल के लिए 27,81,645 और इंटरमीडिएट के लिए 24,10,971 छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था. इस बीच, बोर्ड ने अगले संस्करण के लिए अपनी तैयारी भी तेज कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि इसकी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया फिलहाल जारी है.