बुर्का वाली ने दूसरी महिला को पकड़ा और दौड़ा-दौड़ा कर सड़क पर पीटा, जानिए क्यों

# ## National

(www.arya-tv.com)बिहार में त्योहार शुरू होते ही कटिहार, पूर्णिया और दरभंगा की चेन स्नेचर गोपालगंज तक पहुंच गयीं हैं. गोपालगंज में गुरुवार को आंबेडकर चौक के पास इ-रिक्शा में सवार बुर्कावाली महिला का चेन स्नेचिंग करते ही दो महिलाएं रंगे हाथ पकड़ी गयीं. महिला ने दोनों चेन स्नेचर को रंगे हाथ पकड़ने के बाद ई-रिक्शा से नीचे उतारा और दनादन धुनाई शुरू कर दी. इस दौरान आसपास के लोग इक्कठा हो गए. लोगों की भीड़ को देख महिला चेन स्नेचर भागने लगी, लेकिन बुर्कावाली महिला ने दौड़ाकर पड़क लिया और फिर पिटाई कर दी.

दोनों चेन स्नेचर अपना नाम और पता बार-बार बदल रहीं थीं. थावे की रहनेवाली पीड़ित महिला ने बताया कि जब ई-रिक्शा पर बैठकर थावे बस स्टैंड की तरफ निकली तो उसी ई-रिक्शा पर दोनों चेन स्नेचर सवार हो गयीं. एक महिला ने ई-रिक्शा पर अपना सामान गिरा दिया और उसे उठाने के लिए वाहन में सवार अन्य लोगों का ध्यान भटकाने लगी. इसी बीच दूसरी महिला ने बुर्कावाली की गले से चेन स्नेचिंग करने लगी. महिला को अभास होने पर ई-रिक्शा को रुकवा दिया और दोनों चेन स्नेचर महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ लिया.पकड़ीं गयीं महिलाओं ने जब भागने की कोशिश किया तो बुर्केवाली महिला ने दनादन गिरोन लगीं. देखते ही देखते आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और आरोपी महिलाओं से पूछताछ करने लगी. महिलाओं के बैग खंगाले गए, जिसमें ब्लेड के अलावा कुछ नहीं मिले. नगर इंपेक्टर प्रशांत कुमार कहा कि लिखित शिकायत नहीं मिलने पर दोनों महिलाओं को छोड़ दिया.