उत्तर-पश्चिम भारत, कोंकण तट और मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना… बिहार, झारखंड भी होंगे सराबोर

# ## National

(www.arya-tv.com) भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सोमवार को बांग्लादेश तट से दूर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव तीव्र रूप ले चुका है, और उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित हो गया. आईएमडी ने अनुमान लगाया है कि इस वजह से  3 से 6 अगस्त तक उत्तर पश्चिम भारत में जहां बारिश के दौर में बढ़ोतरी होगी, वहीं अगले तीन दिनों के दौरान कोंकण तट और निकटवर्ती मध्य महाराष्ट्र में भी बारिश में इजाफा देखने को मिल सकता है. वहीं अगले पांच दिनों तक प्रायद्वीपीय भारत में वर्षा में कमी जारी रहेगी.

वहीं निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने अनुमान लगाया है कि 1 से 5 अगस्त के बीच गंगीय क्षेत्र के पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. वहीं देश के पूर्वी राज्य जैसे पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में अब तक बारिश की कमी देखी गई है. लेकिन स्काइमेट का अनुमान है कि बारिश का यह दौर तीनों राज्यों में भारी बारिश करेगा और अब तक की कमी को पूरा करने में मददगार साबित होगा. मौसम विभाग के हवाले से रिपोर्ट दी है कि अगस्त और सितंबर में बारिश सामान्य यानी 96 से 106 फीसद के बीच रहने की संभावना है. लेकिन यह सामान्य के नकारात्मक ओर रहेगी. सरल शब्दों में कहें तो मानसून के दूसरे दौर में बारिश के 100 फीसद से कम होने की आशंका है, जबकि जुलाई में बारिश सामान्य से 13 फीसद ज्यादा हुई है. जिसने देश के कई हिस्सों को जलमग्न कर दिया है.