(www.arya-tv.com) प्रयागराज. नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला आएगा. निठारी कांड में दोषी करार दिए गए सुरेंद्र कोली और मनिंदर सिंह पंढेर की कुल 14 अर्जियों पर फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है. इस पूरे मामले में सुरेंद्र कोली ने 12 मामलों में मिली फांसी की सजा के खिलाफ अपील दाखिल की है. वहीं, मनिंदर सिंह पंढेर ने दो मामलों में मिली सजा के खिलाफ अर्जी दाखिल की है. इलाहाबाद हाई कोर्ट इन अर्जियों पर एक साथ सुनवाई कर रहा था. सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने 15 सितंबर को अपना जजमेंट रिजर्व रख लिया था.
बता दें सुरेंद्र कोली को 10 से अधिक मामलों में मौत की सजा सुनाई गई थी. वहीं ट्रायल कोर्ट ने मनिंदर सिंह पंढेर को तीन मामलों में मौत की सजा सुनाई थी. आज जस्टिस अश्विनी कुमार मिश्रा और जस्टिस एस एच ए रिजवी की डिवीजन बेंच से फैसला आएगा, जो कि सुबह करीब 11 बजे तक आ सकता है. अदालत के फैसले के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा.
2006 में हुआ था निठारी कांड
बहुचर्चित निठारी हत्याकांड साल 2005 और 2006 के बीच हुआ था. पूरा मामला लोगों के सामने उस सामने आया जब दिसंबर 2006 में नोएडा के निठारी स्थित मोनिंदर सिंह पंढेर के घर के पास नाले में कंकाल मिले. इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में कुल 16 मामले दर्ज किए. उनमें से सभी में मोनिंदर के नौकर कोली पर हत्या, अपहरण और दुष्कर्म के अलावा सबूत नष्ट करने का आरोप लगाया गया और एक मामले में पंढेर पर अनैतिक तस्करी का आरोप लगाया गया.
2010 में दाखिल की गई थी पहली याचिका
इस मामले में हाईकोर्ट में 134 कार्य दिवसों में अपील पर सुनवाई हुई थी. सुरेंद्र कोली की मौजूदा बारह में से पहली याचिका साल 2010 में दाखिल की गई थी. हालांकि इन याचिकाओं के अलावा भी हाईकोर्ट कोली की कुछ अर्जियों को निस्तारित कर चुका है. एक मामले में फांसी की सजा को बरकरार रखा गया है, जबकि एक अन्य मामले में देरी के आधार पर उसे उम्र कैद में तब्दील किया जा चुका है.