औचक निरीक्षण के नाम पर खानापूर्ति कर रहे DDO

## Lucknow UP

लखनऊ(राहुल तिवारी)। औचक निरीक्षण के नाम पर जिला विकास अधिकारी  जब ऐसा औचक निरीक्षण करेंगे तो उस जिले में विकास कार्यों का क्या हाल होगा यह आप खुद समझ सकते हैं ? हम बात कर रहे शनिवार को विकास खंड सरोजनी नगर सहित सांसद आदर्श ग्राम बेंती व ऐन में जहां लखनऊ के जिला विकास अधिकारी डी के दोहरे द्वारा किया गया औचक निरीक्षण औचक निरीक्षण के नाम पर जिला विकास अधिकारी डी के दोहरे ने सिर्फ खानापूर्ति ही कर दी उन्होंने वो सांसद आदर्श ग्राम बेंती गये तो लेकिन सिर्फ गांव के बाहर लगी पानी की टंकी को देखकर वापस लौट आए।

 

महज पांच मिनट रूकने के बाद वो आगे बढ़ गये बेंती गांव निवासी दिलीप तिवारी का कहना है कि गांव में तो आये ही नहीं वहीं न तो लैंड कर गांव की गलियों में घूमे और न ही वहां के विकास कार्यों का ही जायजा लिया और न ही ग्रामीणों से मुलाकात की वहीं ग्राम सभा ऐन का भी यही हाल रहा जहां ग्रामीण जिला विकास अधिकारी का इंतजार करते रहे लेकिन साहब गांव न पहुंचकर केवल गौशाला देखकर ही वापस लौट गए।

 

ऐन गांव निवासी पूर्व प्रधान राजेश कुमार वर्मा उर्फ राजू प्रधान का कहना है कि जिला विकास अधिकारी हमारे गांव आए ही नहीं जबकि हमारे गांव में आवास शौचालय में जमकर भ्रष्टाचार है अब आप खुद समझ सकते हैं कि विकास कार्यों का निरीक्षण पूरे जिले में किस तरह से हो रहा है और विकास कार्य किस तरह से परवान चढ़ रहें होंगे? ये वो जिला विकास अधिकारी है जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जो सपना है कि उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाना है लेकिन ऐसे अधिकारी प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में सबसे बड़ा रोड़ा साबित हो रहें हैं।