डबल मर्डर में गब्बर को मिली फांसी की सजा, एकतरफा प्यार में क्रूरता से की थी हत्या

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) राजधानी लखनऊ के निरालानगर डबल मर्डर केस में एडीजे चतुर्थ की कोर्ट ने आरोपी सोहराब अली उर्फ गब्बर को दोषी मानते हुए फांसी की सज़ा सुनाई है. इसके साथ ही पांच हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. 9 अक्टूबर 2012 को आरोपी गब्बर ने एकतरफा प्यार में शादीशुदा महिला उर्वशी तिवारी और उसके पति के मित्र ओम प्रकाश की चाकुओं से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी थी.

रामकृष्ण मठ के पास बीच सड़क पर हुए इस डबल मर्डर की एफआईआर हसनगंज थाने में दर्ज हुई थी. जिसमें उर्वशी तिवारी के पति हरी प्रकाश तिवारी ने बताया था कि 9 अक्टूबर 2012 को उनकी पत्नी अपने 3 साल के बेटे अम्बिकेश को दवा दिलवाने के लिए मित्र ओमप्रकाश के साथ गई थी. रात में सूचना मिली कि निरालानगर मठ के पास किसी ने दोनों को चाकुओं से घायल कर दिया है. जब वे मौके पर पहुंचे तो दोनों लहूलुहान थे. दोनों को ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने उर्वशी को मृत घोषित कर दिया, जबकि ओमप्रकाश की मौत एक दिन बाद हुई.

16 वार कर की गई थी हत्या
एक तरफा प्रेम में सोहराब अली उर्फ गब्बर ने इस सनसनीखेज डबल मर्डर को अंजाम दिया था. उसने क्रूरता से चाकू से 16 वार कर हत्या की थी. मामले में फैसला सुनाते हुए एडीजे चतुर्थ की कोर्ट ने कहा कि दोषी को मृत्यदंड से दण्डित करना उचित होगा. दोषी को तब तक गले से रस्सी बांधकर लटकाया जाए जब तक कि उसकी मौत न हो जाए.