खाली सीटों पर 23 सितंबर तक सभी अप्लिकेन्ट्स की होगी कॉउंसलिंग

# ## Gorakhpur Zone

(www.arya-tv.com)  दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अप्लिकेन्ट्स को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एडमिशन का अंतिम मौका दिया है। एंट्रेंस एग्जाम देने वाले सभी स्टूडेंट्स खाली बची सीटों पर 23 सितंबर तक कॉउंसलिंग करवा सकते हैं। एडमिशन में पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिया जाएगा।

दरअसल, डीडीयू में तीसरे राउंड की कॉउंसलिंग के बाद भी कई सारे कोर्सेज में सीटें खाली रह गयी थी। जबकि कुछ अप्लिकेन्ट्स जानकारी के अभाव में एडमिशन लेने से चूक गए। ऐसे सभी स्टूडेंट्स की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 23 सितंबर तक कॉउंसलिंग की डेट बढ़ा कर प्रवेश का अंतिम मौका दिया है।

समाजशास्त्र डिपार्टमेंट में लगा बुक फेयर
समाजशास्त्र डिपार्टमेंट में सोशल साइंस सब्जेक्ट की किताबों का दो दिवसीय बुक फेयर लगाया गया है। इस ओपेन मेले में कोई भी स्टूडेंट जाकर अपनी मन पसंद बुक को खरीद सकता है। यहां से बुक खरीदने पर स्टूडेंट्स को एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

चीफ गेस्ट डीन आर्ट्स प्रो. कीर्ति पाण्डेय ने बुक फेयर का उद्घाटन करते हुए कहा कि बुक्स स्टूडेंट्स की सबसे अच्छी मित्र हैं क्योंकि वे ज्ञान का भंडार हैं। बुक्स से ही टीचर और स्टूडेंट पहचाने जाते हैं। इस दौरान प्रो. शोभा गौड़, प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. चंद्रभूषण अंकुर, प्रो. अनुभूति दूबे, प्रो. रूसीराम महानन्दा, प्रो. गौरहरी बेहरा, डॉ. दीपेंद्र मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।