(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र शनिवार को शहर पहुंचेंगे। वो मंडलायुक्त कैंप कार्यालय में जिले के 55 विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। मुख्य सचिव के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में जुट गया है।
यूपी टी-20 लीग में होंगे शामिल
मुख्य सचिव विकास कार्य, स्मार्ट सिटी परियोजना, विद्युत आपूर्ति, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ग्रीन पार्क में हो रहे यूपीटी-20 लीग के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
योजनाओं के आंकड़े जुटाने में जुटे विभाग
मुख्य सचिव के शहर दौरे को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी विशाख जी विकास कार्यों की योजनाओं को लेकर अपने स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं। बैठक को लेकर सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति पुस्तिका और प्रोजेक्ट के माध्यम से बड़ी परियोजनाओं के कार्य को दिखाने के लिए पीपीटी तैयार कर रहे हैं।
रात कानपुर में ही रुकेंगे मुख्य सचिव
मुख्य सचिव सुबह 11 बजे कानपु शहर पहुंचेगे। इसके बाद अलग-अलग विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। शाम 4 बजे से सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक शुरू करेंगे। शनिवार रात्रि सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद रविवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे।