(www.arya-tv.com) मेरठ मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए बरेली जेल आया बंदी काले खां फरार हो गया। बरेली से बंदी को इलाज के लिए मेरठ लाया गया था। जहां मेडिकल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। सोमवार को मौका पाकर बंदी फरार हो गया, पुलिसवाले सोते रह गए। बाद में पुलिसवालों ने उसे बहुत खोजा लेकिन काले खां नहीं मिला। मेडिकल थाने पर देर रात ही पांचों पुलिसवालों और बंदी कालेखां पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लीवर, फेफड़े में बीमारी का इलाज चल रहा था
बरेली जेल में आवला का रहने वाला काले खां उर्फ तौफीक एनडीपीएस एक्ट में बंद था। काले खां को लीवर, फेफड़ों की बीमारी है। जेल में तबियत बिगड़ने पर काले खां को बरेली से इलाज के लिए मेरठ लाया गया। मेरठ में पहले उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां मेडिकल में बंदी का इलाज चल रहा था।
5 पुलिसवाले भी नहीं कर सके पहरेदारी
बंदी के साथ बरेली पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल खेम सिंह, कांस्टेबल राहुल, मोहम्मद युसूफ, आकाश और सुधांशु कुल पांच पुलिसवाले आए थे। शुक्रवार को बंदी को यहां मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। रविवार को उसे आयुष्मान वार्ड में शिफ्ट किया गया था। सोमवार को पुलिसकर्मी सोते रहे और बंदी काले खां मौका पाकर भाग गया। बरेली एसएसपी को पूरी रिपोर्ट भेजी गई है।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
जब पुलिसकर्मी जागे तो बंदी को नहीं देखकर हड़कंप मच गया। बंदी के भागने के बाद पुलिसवालों ने उसे काफी खोजा लेकिन वो हाथ नहीं आया। चौकी प्रभारी की ओर से बंदी समेत पांचों पुलिसवालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मेडिकल थाने पर देर रात तक पुलिसकर्मियों से पूछताछ होती रही।
सीसीटीवी में जाते दिखा बंदी
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडेय ने बताया कि बंदी फरार हुआ है, सीसीटीवी में भागता दिख रहा है।