(www.arya-tv.com) बरेली में बुधवार देर रात शराबियों ने जमकर हंगामा किया। नशे में गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद जमकर हंगामा किया। मारपीट और गुंडई करने वालों में 2 डॉक्टर भी हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस से भी हाथापाई की गई, साथ ही महिला कांस्टेबल से छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने बारादरी थाने में केस दर्ज किया है। इस घटना के बाद 2 थानों का फोर्स के साथ डायल 112 और ट्रैफिक पुलिस भी पहुंची। शराब के नशे में चार लोगों ने सरेआम एक कार चालक को पीटा, गाली गलौज की।
इज्जतनगर की है यह घटना
बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के 100 फिटा रोड रोड पर रात 10 बजे कार ओवरटेक करने को लेकर हंगामा खड़ा हुआ। इस दौरान इलाके के लोग अपनी दुकानों को बंद कर रहे थे। हंगामा की सूचना के बाद शराबियों के खौफ की वजह से लोगों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और उसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने भी गाली गलौज की गई। पुलिस ने मारपीट, महिला पुलिस से छेड़छाड़, सरकारी कार्य मे बाधा की धारा में केस दर्ज किया है।
आरोपियों में डॉ राहुल राहुल वाजपेई, डॉ वैभव, सफाई कर्मी संजीव और एक अन्य को नामजद किया है। वहीं घायल जगजीत के पिता सुखवीर सिंह ने भी तहरीर दी है, कि मेरे बेटा कार से जा रहा था, चार लोगों ने रात में बुरी तरह से पीटा।
पुलिस के सामने भी किया था बखेड़ा
इस मौके पर रात में पुलिस को सूचना दी कि कुछ युवकों ने कार सवार युवती को खींचने का प्रयास किया। इस पर CO आशीष प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही बारादरी और इज्जत नगर पुलिस के साथ में खुद मौके पर पहुंचा ।उसके बाद स्थिति को संभाला। कार के ओवरटेक करने का विवाद हुआ, जिस पर कार सवार लोगों ने मारपीट की। सीओ आशीष प्रताप का कहना है कि केस किया गया है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।