रातों-रात लाइफ स्टाइल बदलने का धर्मांतरण प्लान:एक ही पैटर्न पर कानपुर में 6 बड़े मामले

# ##

(www.arya-tv.com)  यूपी में 2 साल से धर्मांतरण कानून लागू है। इसके बावजूद धर्मांतरण का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कानपुर में एक के बाद एक धर्मांतरण का छठा मामला सामने आया है। जहां मिशनरियों का धर्मांतरण कराने का पैटर्न एक ही है। ये सिंडीकेट सिर्फ गरीब बस्तियों को ही टारगेट कर रहा है। आर्थिक रूप से कमजोरों को सबसे पहले 30 से 50 हजार कैश, इसके बाद उनके घर में बीमार व्यक्ति का इलाज, शादी, फिर रहने की व्यवस्था और इसके बाद बच्चों को मिशनरी स्कूल में मुफ्त शिक्षा का झांसा देते है।

उन्हें वीडियो और साहित्य के जरिए मोटीवेट करके बताया जाता है कि ईसाई बनते ही रातों-रात लाइफ स्टाइल बदल जाएगी। इस तरह से परिवार को झांसे में लेकर हिन्दू से ईसाई बनाते हैं। इसके बाद उन्हें भी अपने धर्म प्रचार में लगाकर दूसरों को धर्मांतरण के लिए मोटीवेट करते हैं। इनके लिए धर्मांतरण का काम कराने वालों को भी यह प्रत्येक महीने 10 से 30 हजार तक की सैलरी समेत अन्य सुविधाएं देते हैं।

पुलिस ने रविवार को एक युवक की शिकायत पर दो लोगों को खिलाफ FIR दर्ज करके जेल भेज दिया।

पुराना कानपुर रामचंद्र चौराहा निवासी अमन कुमार गौतम की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने धर्मांतरण मामले में कार्रवाई की है। अमन ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी शोभित डेनियल और विष्णुपुरी श्रमिक कॉलोनी में रहने वाले शोभित ने सरकारी श्रमिक कॉलोनी को ही अवैध रूप से चर्च बना दिया है।

दोनों ने प्रार्थी के पिता को बहला-फुसला कर कहा कि अगर तुम चर्च आकर रोजाना प्रार्थना करोगे तो तुम्हारे सारे दुख दर्द और परेशानियां दूर हाे जाएंगी। तुम्हें धर्म परिवर्तन करके ईसाई बनते ही 50 हजार रुपए, रहने को घर, पिता के इलाज का पूरा खर्च चर्च की तरफ से उठाया जाएगा। इसके साथ ही होली वाटर दिया गया। कहा गया कि इसे रोजाना आंखों में लगाओगे तो प्रभू ईशू की नेमत बरसेगी।

नवाबगंज पुलिस ने शोभित डेनियल और शोभित के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 की धारा-3 और 5 (1) के तहत FIR दर्ज करके दोनों को अरेस्ट कर लिया और जेल भेज दिया।