(www.arya-tv.com) कानपुर के नौबस्ता मौरंग मंडी के पास फास्ट फूड की दुकान पर मारपीट में युवक के हत्याकांड में हनुमंत विहार पुलिस ने छह आरोपियों को अरेस्ट किया है। खास बात ये है कि इसमें तीन हत्यारोपी नाबालिग हैं। हत्याकांड में तीनों नाबालिगों की हथौड़ा और लोहे की रॉड से पीट कर हत्या करने में अहम भूमिका रही है। पुलिस ने तीन बालिग हत्यारोपियों को जेल और नाबालिगों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया।
तीन नाबालिग समेत छह लोगों मिलकर की थी हत्या
एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि शनिवार रात को हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के मौरंग मंडी में 35 साल का पवन अस्थाई झोपड़ी बनाकर अपने परिवार के साथ रहता था। शनिवार रात वह अपने भांजे रामू के साथ मोहल्ले में ठेले पर मोमोज खाने गया था। भांजे रामू के मुताबिक, ठेले के पास पहले से कुछ युवक मौजूद थे। वे सभी नशे में धुत थे। उन्होंने नशे में मामा पवन से गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। मामा ने जब इसका विरोध किया, तो वे एक साथ उन पर टूट पड़े। उन्हें घसीट-घसीट कर पीटने लगे। सिर पर लोहे की रॉड और हथौड़ा मारकर पवन की हत्या कर दी। जबकि मारपीट में मृतक पवन का भांजा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। मामले में हनुमंत विहार पुलिस ने हत्या की एफआईआर दर्ज की थी।
सोमवार को पुलिस ने हत्याकांड के छह आराेपियों पिंटू, गोपाल उर्फ टक्कल और अज्जू उर्फ राहुल को अरेस्ट कर लिया। जबकि तीन हत्यारोपी नाबालिग हैं। सोमवार को बालिग तीन हत्यारोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। जबकि नाबालिगों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश करने के बाद बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया।