(www.arya-tv.com) गोण्डा – बनारस इंटर सिटी ट्रेन का संचालन अब बहराईच से बनारस होगा। 25 अगस्त से पुनः यह ट्रेन बहराइच से बनारस सिटी के लिए संचालित की जायेगी। गोंडा से बनारस इंटर सिटी 14213 अप व 14214 डाउन का संचालन फिर से शुरू होने से अयोध्या सहित आसपास के लोगों को लाभ मिलेगा। अयोध्या से वाराणसी आवागमन वाले भक्तों में खास प्रसन्नता देखी जा रही है।
रेलवे के इन्फ्रास्टेक्चर में आधुनिकता का समावेश किया जा रहा- लल्लू सिंह
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि रेलवे के इन्फ्रास्टेक्चर में आधुनिकता का समावेश किया जा रहा है। सरकार एक बेहतर विजन के साथ विकास के प्लान को धरातल पर उतार रही है। डबल इंजन की सरकार आम आदमी की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत खरी उतरी है। भ्रष्टाचार पर जीरो टारलेंस की नीति के तहत काम किया गया। जिससे विकास की परियोजनाओं में गुणवक्तापूर्ण कार्य हुए तथा सरकार की योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुंची।
वैश्विक मानकों के अनुसार रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर-लल्लू सिंह
उन्होने कहा कि अयोध्या का विकास केन्द्र व प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में रहा है। इसके लिए योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की गयी है। अयोध्या में वैश्विक मानकों के अनुसार रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। पयर्टकों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एयरपोर्ट शीघ्र उपलब्ध होगा। अयोध्या को जोड़ने वाले सभी मार्गो का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
