(www.arya-tv.com) छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) से संबद्ध कानपुर देहात के राम औतार महाविद्यालय, बुधौली में दो परीक्षाओं में सामूहिक नकल में दोषी पाया गया है। कानपुर विश्वविद्यालय की यूएफएम कमेटी ने जांच कर बुधवार को सामूहिक नकल होने की रिपोर्ट दी है।
यह परीक्षाएं की गई निरस्त
कानपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 24 फरवरी को तृतीय पाली में हुई बीएससी तृतीय सेमेस्टर की रसायन विज्ञान की केमिकल डायनामिक्स एंड कोआर्डिनेशन केमिस्ट्री की परीक्षा को निरस्त कर दिया है। विवि प्रशासन ने दोषी मिले राम औतार महाविद्यालय को अगले तीन वर्षों तक के लिए डिबार कर दिया है।
इन विद्यालयों के बच्चों ने दी थी परीक्षा
विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में राम औतार महाविद्यालय को छत्रपति शिवाजी महाविद्यालय सिकंदरा के सभी छात्र-छात्राएं, श्री गोपाल महाविद्यालय सिकंदरा के सभी छात्र, मयंक शेखर महाविद्यालय कुरौवा के सभी छात्र, श्री आरपी पोरवाल महाविद्यालय राजपुर के सभी छात्रों का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। राम औतार महाविद्यालय की छात्राओं के लिए स्वकेंद्र था। मामले की शिकायत मिलने पर विवि की यूएफएम कमेटी ने जांच शुरू की। कमेटी ने सामूहिक नकल की पुष्टि की।
रिपोर्ट के आधार पर की गई कार्रवाई
विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि यूएफएम कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर राम औतार महाविद्यालय को तीन वर्षों के लिए परीक्षा से डिबार किया गया है। साथ ही, कॉलेज में 24 फरवरी को तृतीय पाली में हुई बीएससी तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। इसकी जानकारी संबंधित सभी महाविद्यालयों को दे दी गई है।
