(www.arya-tv.com)सनी देओल की गदर-2 ने 10 दिन में 375 करोड़ की कमाई कर रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं, दूसरी तरफ एक बैंक ने सनी को लोन के 56 करोड़ रुपए नहीं चुकाने पर नोटिस जारी किया था। जिसकी वजह से बैंक ने कर्जा वसूलने के लिए उनकी मुंबई के जुहू स्थित बंगले को नीलाम करने ऐलान किया था हालांकि 24 घंटे के भीतर ही इस नीलामी के नोटिस को वापस ले लिया गया और सनी को कुछ राहत मिली।
सनी फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल गुजार चुके हैं। 1983 में उनकी फिल्म बेताब रिलीज हुई थी और अब गदर-2 के जरिए उन्हें ऐतिहासिक सफलता मिली है। वो 90 के दशक के सबसे पॉपुलर हीरो रहे हैं।
100 से ज्यादा फिल्में की हैं जिनकी बदौलत उन्होंने 130 करोड़ की संपत्ति बनाई है। 1997 में आई फिल्म बॉर्डर के लिए जहां उन्हें 90 लाख की फीस मिली थी। वहीं, अब वो 15 करोड़ रु. की फीस लेते हैं यानी उनकी फीस करीबन 15 गुना तक बढ़ी है।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस बंगले को नीलाम करने की बातें चल रही हैं वो मुंबई के जुहू में गांधी ग्राम रोड पर स्थित है। इसका नाम सनी विला है। सनी देओल और उनका परिवार इस बंगले में नहीं रहता है। इसका इस्तेमाल सनी अपने प्रोडक्शन स्टूडियो सनी सुपर साउंड के लिए रिकॉर्डिंग और डबिंग स्टूडियो के तौर पर करते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ स्पेस बिजनेस मीटिंग्स और बतौर रेसिडेंशियल एरिया भी यूज किया जाता है।
इसमें एक प्रिव्यू थिएटर और दो पोस्ट प्रोडक्शन सुइट्स भी हैं। ज्यादातर सनी विला बॉलीवुड फिल्मों को डब करने और फिल्म स्क्रीनिंग होस्ट करने के लिए ही किया जाता है जिससे देओल परिवार की काफी कमाई होती है।
मुंबई में है सनी का लग्जरी हाउस
सनी देओल मुंबई में अपनी फैमिली के साथ मालाबार हिल एरिया में एक बंगले में रहते हैं। इस पॉश एरिया में आदि गोदरेज, बिड़ला फैमिली और जिंदल जैसी बिजनेस फैमिलीज रहती हैं। ये बंगला इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ 50 फैमिली मेंबर्स रह सकते हैं। घर में टेक्नोलॉजी, लग्जरी और कम्फर्ट का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। घर में जिम, गार्डन, डाइनिंग एरिया और एक हेलिपैड भी है। इसके अलावा इसमें स्विमिंग पूल, लाइब्रेरी और मूवी थिएटर भी हैं।
सनी के पास मुंबई में एक और घर है जो कि विले पार्ले जैसे पॉश इलाके में है। सालों पहले सनी ने इस घर को 6 करोड़ रु. में खरीदा था। इसके अलावा उनके पास मुंबई के ओशिवारा काम्प्लेक्स में एक और घर है, जिसे उन्होंने 2 करोड़ में खरीदा था। सनी के पास मुंबई में ही तकरीबन 8 करोड़ रु. की जमीनें और एक कॉम्प्लेक्स भी हैं, जिसकी कीमत 21 करोड़ रु. है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी ने मनाली और इंग्लैंड में भी रियल एस्टेट में इंवेस्ट किया है।
लग्जरी कारों की बात करें तो सनी के पास तकरीबन 1.5 से 2.5 करोड़ के बीच की रेंज रोवर और 1.5 करोड़ की ऑडी ए-8 जैसी कारें हैं।
130 करोड़ है नेटवर्थ
CAknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक, 65 साल के सनी देओल की नेटवर्थ तकरीबन 130 करोड़ रु. है। उनकी सालाना कमाई 12 करोड़ के आसपास है। एक फिल्म में काम करने के लिए सनी 12-15 करोड़ रु. चार्ज करते हैं। गदर-2 के बाद वो अब फिल्मों के प्रॉफिट में भी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा उनकी फीस भी गदर-2 के हिट होने की वजह से 20 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए सनी की फीस लगभग 3-5 करोड़ रु. है।