बरेली के फरीदपुर में रेकी कर 3.5 लाख रुपये कैश से भरी तिजोरी ले उड़ा चोर

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com)  बरेली के फरीदपुर तहसील में शातिर चोर सब रजिस्ट्रार कार्यालय से तिजोरी ले उड़ा। यह पूरी वारदात सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। चोरी की इतनी बड़ी घटना को अफसर दबाए रहे। जिसके बार सब रजिस्ट्रार कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना का पता चला तो हड़कंप मच गया। चोरी की सूचना एसपी देहात और एसएसपी को दी गई।

सीसी टीवी कैमरे में कैद चोर

यह घटना बरेली देहात क्षेत्र में फरीदपुर स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय की है। मंगलवार को शहर व देहात क्षेत्र में बारिश थी। ऐसे में एक चोर पहुंचा और रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास घूमता है। उसके बाद अंदर घुसकर पूरी रेकी करता है। तिजाेरी को काटकर चोर ले उड़ा। इस तिजोरी में 3.5 लाख रुपये कैश था।

सब रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर लगे सीसी टीवी कैमरे में चोर कैद हो गया। चोरी की सूचना पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। एसपी देहात ने ऑफिस के अधिकारियों से घटना की जानकारी लेने के साथ इंस्पेक्टर फरीदपुर को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस फुटेज के आधार पर तलाश में जुटी

फरीदपुर पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। जहां जिसमें एक युवक पहले कार्यालय के बाहर पहुंचता है, उसके बाद रेकी करता है। अंदर घुसकर तिजोरी को काटकर चोरी करता है। पुलिस मान रही है कि आसपास का ही हो सकता है। चोर ने शातिर तरह से पूरी घटना को अंजाम दिया है। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।