(www.arya-tv.com) यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय, KGMU में हड्डी के मरीजों को और बेहतर इलाज मिलने की राह आसान हो गई है। यहां सेंटर फॉर ऑर्थोपेडिक्स सुपर स्पेशियलिटीज का निर्माण लगभग आखिरी चरण में है। अधिकारियों ने एक से दो माह में सेंटर चालू होने की उम्मीद जाहिर की है।
मंगलवार को कैबिनेट ने सेंटर के निर्माण में अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक खर्च धनराशि के GST मद में 4.28 करोड़ रुपये जारी करने को हरी झंडी दे दी है। वही गोरखपुर और बस्ती मेडिकल कॉलेज के लिए भी कई सौगात दी गई हैं।
ऑक्सीजन प्लांट का बजट जारी
KGMU में मेडिकल गैस पाइपलाइन व ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण के लिए कुल 27.26 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी और इनमें से 95% यानी 25.90 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब धनराशि में से 1.36 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं। जिसका उपयोग चिकित्सा शिक्षा व प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।
दरअसल KGMU के लिंब सेंटर के पीछे बहुमंजिला भवन में ऑर्थो सेंटर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। मुख्य गेट बनाया जा रहा है। लिम्ब सेंटर व नए भवन को जोड़ने के लिए ब्रिज बनाया जाना है। साथ ही अस्पताल में फर्नीचर आदि का काम भी बचा है। अफसरों ने दो से तीन माह में ये सभी काम पूरा होने की उम्मीद जाहिर की है। सेंटर बनने से एक छत के नीचे हड्डी रोगों के आधुनिक इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें सभी सुपर स्पेशयलिटी विभाग व यूनिट खुलेंगी। स्पाइन सेंटर को भी इसी भवन में जगह मिलेगी।
नी-हिप रिप्लेसमेंट का अलग विभाग
ऑर्थो सेंटर में ऑर्थोप्लास्टी विभाग में नी-हिप रिप्लेसमेंट (घुटना-कूल्हा प्रत्यारोपण) की अलग से आधुनिक सुविधा होगी। अभी यह ऑपरेशन ऑर्थोपेडिक्स सर्जरी विभाग में किए जाते हैं। इसमें प्रथम चरण में 60 बेड की यूनिट होगी। इसके अलावा पीडियाट्रिक ऑर्थोपेडिक्स, स्पाइन सेंटर व स्पोर्ट मेडिसिन विभाग खुलेंगे। सभी में 60-60 बेड होंगे। यहां एचडीयू और आईसीयू बेड शामिल हैं।
KGMU बना देश का पहला संस्थान
KGMU देश का अकेला पहला मेडिकल संस्थान होगा, जहां ऑर्थोपेडिक की चार सुपर स्पेशियलिटीज की सुविधाएं होंगी। इमारत में छह तल और दो फ्लोर का बेसमेंट होगा। इसमें सारी जांचें एक ही स्थान पर हो सकेंगी।
राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में होंगे 24 निर्माण कार्य
राजकीय मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में 21 करोड़ रुपए खर्च कर कुल 24 बड़े निर्माण कार्य कराए जाने प्रस्तावित हैं। इनमें से फिलहाल 2.47 करोड़ रुपए की धनराशि जारी करने का रास्ता साफ हो गया है। नवीन पर्ची काउंटर के ऊपर स्टोर रूम के निर्माण और अन्य जरूरी मदों में इस राशि का उपयोग किया जाएगा।
बस्ती के राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नए भवन निर्माण प्रक्रिया को मिलेगी गति
बस्ती के महर्षि वशिष्ट स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नए भवन जिसमें गेस्ट हाउस, बैंक, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और शवगृह का निर्माण प्रस्तावित हैं।कुल 7.71 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च करने की योजना है और फिलहाल निर्माण कार्यो को बढ़ावा देने के लिए 2 करोड़ रुपए धनराशि अवमुक्त किए जाने का रास्ता साफ कर दिया है।
