(www.arya-tv.com) बरेली में सावन के सोमवार पर कांवड़ को देखते हुए आज भी रूट डायवर्जन रहेगा। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह के अनुसार शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार रात्रि दस बजे तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। इस संबंध में बरेली पुलिस ने शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बदायूं, पीलीभीत, रामपुर जिलों की पुलिस से भी को-आर्डिनेट किया गया है।
शहर में जाम से बचने के लिए कांवड़ वाले रूट पर संभलकर निकलें। बदायूं रोड पर बड़े वाहनों की एंट्री नहीं है। यहां सिर्फ कांवड़ के वाहन ही चल सकेंगे। अलग अलग स्थानों पर बैरीकेडिंग कर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
सुबह से ही कांवड़ के वाहनों की संख्या बढ़ी
इस बार सावन में आठ सोमवार पड़ रहे हैं। सावन माह की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हुई, जो अभी भी चल रही है। सोमवार को मुख्य मंदिरों में जलाभिषेक के लिए भी शिवभक्त गंगा जल लाते हैं। ऐसे में बरेली पुलिस ने प्रत्येक शुक्रवार से सोमवार रात तक डायवर्जन प्लान तैयार किया है। सावन माह में सोमवार को जलाभिषेक के लिए शुक्रवार रात्रि 8 बजे से सोमवार रात्रि 10 बजे तक डायवर्जन प्लान है। 28 अगस्त को सावन माह का आखिरी सोमवार है।