बाथरूम की छत से भागी संवासिनी :अधीक्षिका समेत पांच सुरक्षा कर्मी पाए गए दोषी

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) राजकीय संवासिनी गृह से दिनदहाड़े दो किशोरियों के भागने के मामले में अधीक्षिका समेत पांच सुरक्षा कर्मी दोषी पाए गए हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति निदेशालय और प्रमुख सचिव को कर दी गई है। अब इनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। संवासिनी भागने की जांच कर रही कमेटी ने रिपोर्ट डीएम को सौंप दी है। संवासिनी बाथरूम की तरफ से छत फांद भागी थीं।

बाथरूम की छत फांदकर भागी थीं

राजकीय संवासिनी गृह से 14 अगस्त को दो किशोरियां भाग गईं थीं। जिलाधिकारी विशाख जी ने एडीएम एलए रिंकी जायसवाल और एसडीएम नर्वल ऋषभ वर्मा को जांच सौंपी थी। टीम ने संवासिनी गृह जाकर सीसीटीवी खंगाले और कर्मचारियों के बयान लिए, जिसमें उनको पता चला कि दोनों किशोरियां पीछे बाथरूम की छत से चढ़कर दीवार फांदकर भागी थीं।

पांचों की भूमिका संदिग्ध मिली
वहां पर तीन होमगार्ड की ड्यूटी थी, लेकिन किशोरियां चकमा देकर निकल गईं थीं। इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। जांच कमेटी ने स्थितियों का आंकलन कर अधीक्षिका मंजू वर्मा, संविदा सुरक्षा कर्मी हेमलता, सिपाही लक्ष्मी कुमारी, होम गार्ड सुशील सक्सेना समेत पांच को दोषी माना है।

संवासिनी के भागने में पांचों की भूमिका संदिग्ध है। डीएम ने बताया रिपोर्ट आ गई है। अधीक्षिका समेत पांच को दोषी माना है। सभी पर कार्रवाई की संस्तुति कर दी गई है।

रामादेवी के पास से मिली एक संवासिनी
राजकीय बालिका गृह से भागने वाली एक किशोरी को स्वरूप नगर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर रामादेवी चौराहे के पास से बरामद कर लिया। वहीं दूसरी किशोरी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।

मंत्री ने पूछा कैसे भागी
बाल विकास एवं महिला कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मामले की समीक्षा की है। उन्होंने संवासिनी के भागने समेत अन्य बिन्दुओं पर जिला प्रोबेशन अधिकारी से जवाब तलब किया। मंत्री ने कहा कि किसी भी कीमत पर अब संवासिनी नहीं भागनी चाहिए। ठीक से निगरानी करें।