(www.arya-tv.com) गोरखपुर में 2 दिन की बारिश से कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। बुधवार की देर रात हुई बारिश से CMO दफ्तर से लेकर पूरा अस्पताल पानी में डूब गया। वार्डों तक में पानी घुस गया। जबकि गुरुवार दिन भर की बारिश ने शहर का माहौल और बिगाड़ दिया।
सूर्य विहार, बिछिया कैंप, अकोलवा, आजाद नगर, रुस्तमपुर, रसूलपुर, गोरखनाथ, देवरिया रोड के साथ देवरिया बाईपास रोड के मोहल्ले पानी-पानी हो गए। जिला अस्पताल में इलाज करने पहुंचे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, नदियां भी उफान पर हैं। राप्ती, घाघरा, रोहिन समेत आमी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
नींद खुली तो बेड के नीचे भरा था पानी
जिला अस्पताल के वार्ड नंबर-74 पर संत झूलेलाल नगर के रहने वाले अब्दुल हमीद ने बताया कि सुबह नींद खुली तो बेड के नीचे पानी भरा हुआ था। सभी वार्ड में पानी से काफी सामान खराब हो गया। वहीं, रसूलपुर में PWD की लापरवाही से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।
यही हाल सूर्य विहार कालोनी में शिक्षक राजीव राय के घर का भी है। कई घरों के लोगों ने पानी भर जाने से रिश्तेदारों के यहां पनाह ली है। कई घरों में लेबर तो कोई मोटर लगाकर बारिश का पानी निकाल रहा है।
दिग्विजयनगर के पार्षद ऋषि मोहन वर्मा का कहना है कि PWD ने गोरखनाथ मंदिर के पास मोहल्लों के नालों को मुख्य नाले में कनेक्ट नहीं किया है। जिससे 50 हजार से अधिक आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हो रही है। वहीं, बिछिया कैंप के काशीपुरम, अकोलवा, तुलसीपुरम, रामजी पुरम आदि मोहल्लों में घरों में पानी घुस गया।