(www.arya-tv.com) पंकज त्रिपाठी इस बात से नाराज हैं कि उनकी फिल्म OMG-2 को A सर्टिफिकेट क्यों मिला। पंकज ने कहा कि उनकी फिल्म 12-17 साल के एज ग्रुप को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। ऐसे में उन्हें इस फिल्म को देखने की सबसे ज्यादा जरूरत है।
अब A सर्टिफिकेट मिलने से टारगेट ऑडियंस ही फिल्म नहीं देख पाएगी। पंकज ने कहा कि जब वे लोग फिल्म बना रहे थे, तो उनके दिमाग में भी नहीं था कि फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलेगा। पंकज के मुताबिक, गैंग्स ऑफ वासेपुर के वक्त पता था कि फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट मिलेगा, क्योंकि उस फिल्म का नेचर वही था।
OMG-2 को A सर्टिफिकेट मिला इसका मलाल है- पंकज
पंकज त्रिपाठी फिल्म OMG-2 में अक्षय कुमार के साथ लीड रोल निभा रहे हैं। DNA की रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज ने एक इवेंट में कहा- गैंग्स ऑफ वासेपुर बनाते वक्त हमारे दिमाग में था कि फिल्म को किसी भी हाल में एडल्ट सर्टिफिकेट ही मिलेगा। लेकिन OMG-2 के साथ बहुत हैरानी हुई।
हमने बिल्कुल नहीं सोचा था कि फिल्म को A सर्टिफिकेट मिलेगा। थोड़ा मलाल हो रहा है कि जिस एज ग्रुप को यह फिल्म देखनी चाहिए वे इसे नहीं देख पाएंगे।
पंकज ने आगे कहा- मुझे लगता है कि U/A और A सर्टिफिकेट के बीच कुछ समाधान निकालना चाहिए। उम्मीद है कि सिनेमैटोग्राफ बिल आने से कुछ बदलाव होगा।
यामी ने कहा- सनी देओल की फैन हूं, उम्मीद है कि दोनों फिल्म अच्छा करेगीं
इस प्रमोशनल इवेंट में यामी गौतम भी मौजूद थीं। उनसे OMG-2 और गदर 2 के बीच क्लैश पर सवाल पूछा गया। यामी ने कहा कि वे सनी देओल की बहुत बड़ी फैन रही हैं। यामी ने कहा कि वे सनी देओल के हैंडपंप उखाड़ने वाले सीन की एक तस्वीर भी रखी हुई हैं।
उन्होंने कहा- गदर 2 की एक अपनी ऑडियंस है। हमारी एक अपनी ऑडियंस है। हम चाहते हैं कि ऑडियंस दोनों फिल्में देखें। बार्बी और ओपेनहाइमर एक ही दिन रिलीज हुई थीं। हालांकि दोनों फिल्मों ने अच्छी कमाई की। हम चाहते हैं कि OMG-2 और गदर-2 को भी लोग वही प्यार दें।