कानपुर-अलीगढ़ 6 लेन हाईवे बनकर तैयार:प्रधानमंत्री कर सकते हैं लोकार्पण- चुकाना होगा 135 रुपए का टोल

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  284 KM लंबा कानपुर-अलीगढ़ हाईवे बनकर तैयार हो चुका है। इस हाईवे का पांचवां टोल प्लाजा 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा। कुछ महीनों तक टोल में 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। इसके बाद कार सवारों को 135 रुपए का मिनिमम और अधिकतम 845 रुपए का टोल चुकाना होगा।

IIT कानपुर से शुरू होकर ये 6 लेन हाईवे अलीगढ़ पर खत्म होगा। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर पांच स्थानों पर टोल टैक्स देना होगा। प्रत्येक 50 से 60 KM की दूरी पर टोल टैक्स चुकाना होगा।

मंधना में एक ब्रिज का काम बाकी
एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक प्रशांत दुबे ने बताया कि कानपुर के मंधना में 6 लेन ब्रिज का काम अंतिम चरणों में हैं। अगस्त के आखिरी तक काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद ये हाईवे पूरी तरह तैयार हो जाएगा। इस हाईवे के निर्माण पूरा होने के साथ ही कानपुर से दिल्ली की दूरी करीब 90 किमी. कम हो गई है। हाईवे से दिल्ली की दूरी 420 KM, जबकि इटावा होकर 510 KM है।

अलीगढ़ से मैनपुरी तक प्रोजेक्ट पूरा
एनएचएआई के परियोजना ने बताया कि कानपुर के कानपुर IIT गेट से लेकर अलीगढ़ तक जीटी रोड (एनएच-91 ) के 284 KM के प्रोजेक्ट को अलग-अलग हिस्से में बांट कर कार्य करा रहा है। अलीगढ़ से मैनपुरी तक प्रोजेक्ट पहले ही पूरा हो चुका है। इस हाईवे पर कुल 5 टोल प्लाजा पर लोगों को टोल टैक्स देना होगा। 15 अगस्त से कानपुर के शिवराजपुर के पास गांव कंठी नवादा में टोल वसूली शुरू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री कर सकते हैं लोकार्पण
लोकसभा चुनाव से पहले इस हाईवे के चौड़ीकरण के कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं। करीब 3500 करोड़ रुपए से 284 KM हाईवे के निर्माण पर खर्च किए गए हैं। साल 2019 में इसका निर्माण शुरू किया गया था। अलीगढ़ के बौनेर से आईआईटी कानपुर तक चौड़ीकरण का काम पूरा किया गया है।