10 अभियंताओं की जांच टीम ने दो पुलों की गुणवत्ता पर लगाया प्रश्नचिन्ह: चलने पर लग रहे झटके

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपूर  कमिश्नर के आदेश पर सेतु निगम और पीडब्ल्यूडी के निर्माणाधीन 10 पुलों की हुई जांच में आई रिपोर्ट चौंकाने वाली है। दो पुलों के बीच में जाकर चलने पर झटके लग रहे हैं। दो पुलों में पानी भर रहा है। चार पुल पैसे के अभाव में पूरे नहीं हो सके हैं। सिर्फ दो पुलों का काम ठीक मिला है। अब सभी की रिपोर्ट आने के बाद संबंधित पुलों को लेकर सेतु निगम व पीडब्ल्यूडी अफसरों से सवाल जवाब किया जाएगा।

10 जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम ने किया सर्वे
कमिश्नर की बैठक में पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के निर्माणाधीन पुलों पर आपत्ति उठाई गई थी। कई पुल लापरवाही की वजह से अधूरे होने की बात कही गई थी। इस पर कमिश्नर के आदेश पर 10 जिला स्तरीय अधिकारी और 10 अभियंताओं से पांच सेतु निगम और पांच पीडब्ल्यूडी के निर्माणाधीन पुलों की जांच कराई गई।

अधूरे पुलों की  जल्द होगी जांच
अब सबकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच रिपोर्ट में दो पुल के निर्माण टेंडर प्रक्रिया में चल रहे हैं। कई पुलों के निर्माण के लिए पैसा नहीं मिल सका है। सीडीओ सुधीर कुमार के मुताबिक कमिश्नर के आदेश पर 10 निर्माणाधीन पुलों की जांच कराई गई है। रिपोर्ट आ गई है। उसके आधार पर अधूरे पुलों की जांच जल्द पूरी कराई जाएगी।