दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने बेहद फिल्मी अंदाज में भारत ने जीता मैच

Game

रांची का रण जीतते ही भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ किया। 202 रन की जीत के साथ ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 240 अंकों के साथ शीर्ष पर भी बरकरार है, लेकिन चौथे दिन के खेल में दक्षिण अफ्रीका के आखिरी विकेट को लेकर अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला।

चौथे दिन जब खेल शुरू हुआ तो भारत जीत से बस दो कदम दूर था। खेल शुरू होने के महज 9 मिनट के भीतर ही भारत ने अफ्रीका के दो विकेट चटक कर जीत हासिल कर ली। चौथे दिन के दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर नदीम ने डीब्रायन (30) का काम तमाम कर दिया। अब भारत ऐतिहासिक जीत से महज एक विकेट ही दूर था। नए बल्लेबाज के रूप में लुंगी एनगिडी का क्रीज पर आगमन हुआ।
डेब्यू टेस्ट खेल रहे लोकल ब्वॉय नदीम की गेंद पर एनगिडी ने जोरदार बल्ला घुमाया, जो नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े बल्लेबाज एनरिच नॉर्ट्जे की ओर जाने लगी। बॉल हेलमेट से जा टकराई और सीधा नदीम की तरफ छिटकी, जिसे स्पिनर ने फुर्ती दिखाते हुए कैच कर लिया। इस तरह न सिर्फ एक बड़ा हादसा टला बल्कि भारत को विशाल जीत भी नसीब हुई।
यह भारत की दक्षिण अफ्रीका पर सबसे बड़ी जीत भी है। उसने पिछले ही मैच में पारी और 137 रन से फतह हासिल की थी। भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 203 रन तो पुणे में हुए दूसरे टेस्ट में एक पारी और 137 रन से जीत हासिल की थी।