13 साल की उम्र के बच्चे ने ऑनलाइन मर्डर करने का तरीका सीखा और कर दी दोस्त की हत्या

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर में सोमवार को दसवीं के स्टूडेंट ने क्लासमेंट नीलेंद्र की चाकू मारकर हत्या कर दी। महज 13 साल की उम्र के बच्चे ने हत्याकांड को प्रोफेशनल हत्यारे की तरह अंजाम दिया। गर्दन पर ही चाकू से छह बार वार किया। इसके बाद गला रेत दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सांस नली कटने और अधिक खून बहने से नीलेंद्र की मौत हुई है।

जांच करने पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम भी हैरान थी। क्योंकि क्राइम सीन ही कुछ ऐसा था। चारों तरफ खून बिखरा था। बच्चे की गर्दन पर कट के गहरे निशान थे। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर इतनी कम उम्र का बच्चा इतना बेरहमी से हत्या कैसे कर सकता है। स्कूल प्रशासन, टीचर और बच्चे, सभी के मन में एक ही सवाल आखिर क्यों और कैसे? लेकिन, जब पुलिस ने आरोपी बच्चे से पूछताछ की तो वजह जानकर सभी चौंक गए।

छात्र ने पुलिस को बताया, “मैंने ऑनलाइन मर्डर करने का तरीका सीखा। उससे पता चला कि अगर किसी की गर्दन पर वार किया जाए तो उसके बचने का कोई चांस नहीं रहता। इतना ही नहीं, आरोपी छात्र ने यह भी बताया, मैं डरा हुआ था। अगर मैं उसे नहीं मारता तो वो मुझे मार डालता, इसलिए मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं था।”

गांव में तनाव  पुलिस तैनात
बिधनू थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि मृतक के गांव न्यू आजाद नगर में तनाव का माहौल है। इसे देखते हुए मृतक के साथ ही आरोपी छात्र के घर पर भी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। सुबह मृतक छात्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

तब तक एहतियातन गांव में फोर्स तैनात रहेगा। क्योंकि सिर्फ गांव के लोगों में ही नहीं, स्कूल प्रबंधन, मृतक के दोस्तों और तमाम सारे लोगों में गम और गुस्सा भरा हुआ है। पीड़ित परिवार के साथ पुलिस की पूरी सहानुभूति है। इसके चलते पुलिस पीड़ित के घर पर मौजूद है।

सीसीटीवी में कैद हुआ हत्याकांड
थाना प्रभारी ने बताया कि पूरा स्कूल सीसीटीवी कैमरे से लैस है। जिस क्लासरूम में हत्याकांड हुआ है। वहां पर भी सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने सीसीटीवी की जांच करने के बाद डीवीआर को कब्जे में लिया है। डीवीआर ही सबसे अहम साक्ष्य है। यह आरोपी छात्र को कड़ी सजा तक पहुंचाएगा। इसके साथ ही चाकू, अन्य छात्रों की गवाही तमाम ऐसे साक्ष्य जांच के दौरान सामने आए हैं।